Bollywood Entertainment

गली बॉय 2: रणवीर-आलिया की जगह विक्की कौशल और अनन्या पांडे की नई जोड़ी की एंट्री!”

gully boy 2 starcast

गली बॉय 2: रणवीर-आलिया की जगह विक्की कौशल और अनन्या पांडे की नई जोड़ी की एंट्री!”

हिप हॉप कल्चर को रिप्रेजेंट करती फिल्म गली ब्वॉय में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे इस फिल्म में एमसी शेर के किरदार में नजर आए सिद्धांत चतुर्वेदी को भी बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली थी।

 

“6 साल बाद लौटेगा ‘गली बॉय’: सीक्वल में नई कहानी और जोड़ी का धमाल!”

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘गली बॉय’ के सीक्वल की तैयारी चल रही है अब ये फिल्म अपने सीक्वल को लेकर चर्चा में चल रही है। और अब खबर ये है कि 6 साल बाद बन रहे इस फिल्म के सीक्वल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी दोबारा फैंस को नजर नहीं आएगी। हालांकि इस बात का अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन खबर है कि फिल्म में विक्की कौशल और अनन्या पांडे की जोड़ी दर्शको को नजर आ सकती है। अभी इस बात को भी क्लियर नहीं किया गया है की सिद्धांत चतुर्वेदी और रणवीर सिंह इसका हिस्सा होंगे या नहीं लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिल्म की एक्साइटमेंट फैंस के लिए ओर भी अधिक बढ़ जाएगी।

 

“गली बॉय 2′ का निर्देशन किसके हाथ में? जानिए नए डायरेक्टर का नाम!”

सूत्रों की माने तो इस बार ज़ोया अख्तर इस फिल्म का निर्देशन नहीं करेगी। ‘गली बॉय 2’ के निर्देशन की जिम्मेदारी इस बार अर्जुन वरेन सिंह को सौंपी गई है। जिन्होंने इससे पहले ‘खो गए हम कहां’ का निर्देशन किया था। उस फिल्म में भी उन्होंने अनन्या पांडे का निर्देशन किया था ओर हो सकता है इस फिल्म में भी वो उनका निर्देशन करे क्युकी अनन्या पांडे को इस प्रोजेक्ट के लिए मेकर्स द्वारा उपयुक्त माना गया है, जबकि विक्की कौशल भी मैं लीड के तोर पर इस फिल्म से जुड़े हुए हैं।

हालांकि, अभी इसके सीक्वल की मेकर्स द्वारा अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन फिर भी अभी ये चर्चा का विषय है। ओर अगर ये फिल्म बनती है ओर ये कास्टिंग फाइनल होती है, तो दर्शकों को ‘गली बॉय’ के सीक्वल में विक्की कौशल और अनन्या पांडे की ताज़ा जोड़ी देखने को मिलेगी।

 

Leave a Comment